Dosti Ke liye shayari - दोस्ती के लिए शायरी !
ये सभी फ्रेंड स्शिप शायरी अपने जिगरी दोस्त को शेयर करे और उन्हें आप ये बताये की आप उनके जिंदगी में क्या अहमियत रखते है !!
दोस्ती के बिना स्कूल बेकार है ,
दोस्त के बिना whatsapp बेकार है ,
दोस्त के बिना लाइफ बेकार है !!
I Miss U Friend.......
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city |
बेशक थोरा इन्तजार मिला हमको ,
पर दुनिया का सबसे हसी यार मिला हमको ,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की ,
तेरी दोस्ती में वोह प्यार मिला हमको !!
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city |
उम्मीदों को टूटने मत देना ,
इस दोस्ती को कम होने मत देना ,
दोस्त मिलेगे हमसे भी अच्छे ,
पर इस दोस्त की जगह ,
किसी और को होने मत देना !!
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city |
ये दोस्ती का बंधन भी न ,
कितना अजीब होता है ,
मिल जाये तो बाते लम्बी,
ज़िन्दगी में कुछ न पा सका तो ,
फिर क्या गम है ,
तुम्हारे जैसा दोस्त पाया है ,
वह क्या कम है ,
छोटी सी जगह जो पाई ही ,
तेरे दिल में है ,
वोह क्या ताजमहल से क्या कम हैं !!
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city |
गुस्सा अपनों पर ही किया जाता है ,
और तुम तो मेरी जान हो !!
दोस्त......................
दोस्त एक ऐसा चोर होता है ,
जो आखोँ से आंसू , चेहरे से परेशानी ,
दिल से मायूसी , जिंदगी से दर्द और ,
बस चले तो हाथो की लकीर से मौत तक चुरा लेते है !!
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city |
वक्त और दोस्त मिलते तो ,
मुफ्त में है ,
लेकिन उसकी कीमत का अंदाज़ा ,
तब होता है , जब ये कही खो जाते है !!
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city एक अच्छा दोस्त एक मेडिसिन की तरह होता है, लेकिन एक अच्छा दोस्त का ग्रुप पुरे मेडिकल , स्टोर की तरह होता है !! |
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city लोग रूप देखते है , हम दिल देखते है , लोग सपने देखते है , हम हक्कीकत देखते है , बस फर्क इतना है , की लोग दुनिया में , दोस्त देखते रहते है , और हम दोस्तों में दुनिया !! |
कभी खास लोगों से नहीं होती दोस्ती ,
जिससे हो जाती है वो ही लोग ,
खास दोस्त बन जाते है !!
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city Special Dost................... दोस्त तो बहुत मिले ज़िन्दगी में , लेकिन तुम सबसे स्पेशल हो !! |
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city |
हमारी और आपकी दोस्ती ,
इतनी गहरी हो की ,
नौकरी करो आप और सैलरी हमारी हो !!
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city |
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है ,
पर जितने भी है साले,
सारे के सरे एटम बोम है !!
![]() |
| dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city दोस्त.................... दोस्त बेशक एक ही हो , लेकिन ऐसा हो जो अल्फाज से , जयादा ख़ामोशी को समझे !! |
ये शायरी कैसी लागी आपको हमें कमेंट करके ज़रूर बताये !! ये सभी फ्रेंड स्शिप शायरी अपने जिगरी दोस्त को शेयर करे और उन्हें आप ये बताये की आप उनके जिंदगी में क्या अहमियत रखते है !!
ऐसी ही शायरी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है , और साथ ही साथ आप हमें सुझाव भी दे सकते है !!




















0 Comments
If your any Query & Question | Plz comment in this comment box and your suggestion is must be required |