Dosti Shayari In Hindi || Friendship Shayari In Hindi |

 Dosti Ke liye shayari - दोस्ती के लिए शायरी !

ये सभी फ्रेंड स्शिप शायरी अपने जिगरी दोस्त को शेयर करे और उन्हें आप ये बताये की आप उनके जिंदगी में क्या अहमियत रखते है !!

दोस्ती के बिना स्कूल बेकार है ,
दोस्त के बिना whatsapp बेकार है ,
दोस्त के बिना लाइफ बेकार है !!

I Miss U  Friend.......
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

बेशक थोरा इन्तजार मिला हमको ,
पर दुनिया का सबसे हसी यार मिला हमको ,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की ,
तेरी दोस्ती में वोह प्यार मिला हमको !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

उम्मीदों को टूटने मत देना ,
इस दोस्ती को कम होने मत देना ,
दोस्त मिलेगे हमसे भी अच्छे ,
पर इस दोस्त की जगह ,
किसी और को होने मत देना !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

ये दोस्ती का बंधन भी न ,
कितना अजीब होता है ,
मिल जाये तो बाते लम्बी,
नहीं मिले तो खफ़ा ही खफ़ा !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

ज़िन्दगी में कुछ न पा सका तो ,
फिर क्या गम है ,
तुम्हारे जैसा दोस्त पाया है ,
वह क्या कम है ,
छोटी सी जगह जो पाई ही ,
तेरे दिल में है ,
वोह क्या ताजमहल से क्या कम हैं !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

गुस्सा अपनों पर ही किया जाता है ,
और तुम तो मेरी जान हो !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city


दोस्त......................
दोस्त एक ऐसा चोर होता है ,
जो आखोँ से आंसू , चेहरे से परेशानी ,
दिल से मायूसी , जिंदगी से दर्द और ,
बस चले तो हाथो की लकीर से मौत तक चुरा लेते है !!


dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city


वक्त और दोस्त मिलते तो ,
मुफ्त में है ,
लेकिन उसकी कीमत का अंदाज़ा ,
तब होता है , जब ये कही खो जाते है !!


dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

एक अच्छा दोस्त एक मेडिसिन की तरह होता है,
लेकिन एक अच्छा दोस्त का ग्रुप पुरे मेडिकल ,
स्टोर की तरह होता है !!


dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

लोग रूप देखते है , हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है , हम हक्कीकत देखते है ,
बस फर्क इतना है , की लोग दुनिया में ,
दोस्त देखते रहते है ,
और हम दोस्तों में दुनिया !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

दोस्ती.........................

मैं कहूँ और आप सुनो , वो अच्छी दोस्ती ,
आप कहो और मैं सुनु वो उससे भी ,
अच्छी दोस्ती पर मैं कुछ न कहूँ ,
और समझ जाओं तो ,
वो है सच्ची दोस्ती !!


dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

अपनी दोस्ती .........................

दोस्ती नाम है दुःख सुख की कहानी का ,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का ,
ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं है ,
दोस्ती वादा है उम्र भा साथ निभाने का !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

दोस्ती ..............

कभी खास लोगों से नहीं होती दोस्ती ,
जिससे हो जाती है वो ही लोग ,
खास दोस्त बन जाते है !!
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
Special Dost...................

दोस्त तो बहुत मिले ज़िन्दगी में ,
लेकिन तुम सबसे स्पेशल हो !!
 

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city


हमारी और आपकी दोस्ती ,
इतनी गहरी हो की ,
नौकरी करो आप और सैलरी हमारी  हो !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city


भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है ,
पर जितने भी है साले,
 सारे के सरे एटम बोम है !!

dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

दोस्त....................

दोस्त बेशक एक ही  हो  ,
लेकिन ऐसा हो जो अल्फाज से ,
जयादा ख़ामोशी को समझे !!
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city
dosti-shayari-in-hindi-shayari-4-city

ये शायरी कैसी लागी आपको हमें कमेंट करके ज़रूर बताये !! ये सभी फ्रेंड स्शिप शायरी अपने जिगरी दोस्त को शेयर करे और उन्हें आप ये बताये की आप उनके जिंदगी में क्या अहमियत रखते है !!

ऐसी ही शायरी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है , और साथ ही साथ आप हमें सुझाव भी दे सकते है !!

शायरी पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !!

Post a Comment

0 Comments