उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत ,
के गुण गाते है !!
कदम-कदम पे नया इम्तिहान रखती है,
ज़िन्दगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है !!
मुझे पसंद है वो लोग,
जो मुझे पसंद नहीं करते,
कम से कम अपना होने का
दिखावा तो नहीं करते है !!
ज़िन्दगी की परीक्षा भी कितनी वफादार है,
इसका पेपर कभी लीक नहीं होती है !!
ऐसा बनो की तुम नहीं,
लोग तुम्हे खोने से डरे !!
दो...............
कौड़ी के प्यार के लिए ,
अपना कैरियर और नींद ,
क्यों बर्बाद करते हो यार !!
ज़िन्दगी तेरे नखरे से ,
बेहतर तो स्कूल की किताबे थी,
देर से ही सही समझ तो आती थी !!
सवाल ही पैदा नहीं होता ,
धोखा खाने का ,
प्यार एक बार अपनी,
माँ-बाप से करके देखो !!
हम लड़के है जनाब जब बात ,
अपनों से लड़ाई की हो तो हम,
बिना लड़े ही हार मान लेते है !!
छत कहाँ थी नसीब में फूटपाथ को ,
जागीर समझ बैठे , गीले चावल में ,
शक्कर क्या गिरी बच्चे खीर
समझ बैठे !!
टैलेंट होने से कुछ नहीं होता है दोस्त ,
सफलता पाने के लिए ,
उसका उपयोग करना आना चाहिए !!
बाते झोको के साथ हवा में ,
बहुत ही जल्दी फ़ैल जाती है ,
जारा संभलकर बोलना दोस्तों ,
लौटती है तो रूप बदलकर आती है !!
दोस्तों ........
एक बात हमेशा याद रखना ,
अच्छे समय को देखने के लिए ,
आपको बुरे दिनों से गुजरना ही पडेगा !!
अनुभव कहता है कि ,
माँ................
की आवाज सुकून देती है ,
चाहे वो फ़ोन पर ही क्यों न हो !!
कोशिश सफल हो या ना हो ,
परन्तु हर सफलता का कारण भी ,
एक छोटी सी कोशिश ही होती है !!
आज की
गवाई हुईं नींद ,
कल आपको अच्छे से सोने का ,
मौका देगी ........................!!
पत्थर की मूरत को लगते है ,
छप्पन भोग ,
दो रोटी के वास्ते मर जाते है लोग !!
परिवार की खुशियों के लिए ,
अपनी खुशियों का गला घोंट,
देती है जनाब लड़की होना भी,
कहा आसन होता है !!
बरसात गिरी और कानों में इतना
कह गई.........
गर्मी किसी का भी हो ,
हमेशा नहीं रहती है !!
उसे जी भर के जी लो ,
कमबख्त ये ज़िन्दगी ,
भरोसे के काबिल नहीं है !!
भरोशा उसी पर करो जो ,
तुम्हारी तीन बात समझ सके ,
मुस्कराहट के पीछे का दर्द ,
गुस्से के पीछे का प्यार ,
चुप रहने के पीछे की वजह !!
ज़िन्दगी में Adjust करना सिर्फ एक ,
Middle Class Family ही ,
समझ सकती है और कोई भी नहीं !!
किस्मत के भरोसे बैठे रहोगे तो ,
कामयाबी कभी नहीं मिलेगी ,
लेकिन मेहनत करते जाओगे तो ,
कामयाबी एक दिन जरूर मिलेगी !!
आपको जिस से खुशी मिले ,
आप उसी से बात करो ,
हमारा क्या है.......
हम तो कल भी अकेले थे ,
और आज भी अकेले ही है !!
ये किसी को नहीं बताता ,
कितना परेशान है खुश रहने वाला ,
अब किसी को नहीं जताता....... !!
तो दोस्तों कैसा लगा ये पोस्ट आपको कमेंट करके जरूर बताएं , और साथ ही अपने दोस्तों यारों , परिवारों के साथ शेयर करें ! अगर आपका कोई भी सलाह हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं !




























0 Comments
If your any Query & Question | Plz comment in this comment box and your suggestion is must be required |