Love Shayari In Hindi || Best Love Shayari।
Latest Love Shayari Hindi Love Shayari, Two Line Love Shayari, Love Sms and Love Status, First Love Story, Life-Long Love Story!!
![]() |
| Love 😍 Shayari |
Busy कोई नहीं होता यार,
जहाँ प्यार सच्चा होता है,
वहाँ लोग Busy होकर भी ,
वक्त निकाल लेते है......!!
मौत की बाँहों में ही आराम है,
ज़िन्दगी तो एक झूटे सौदे का
नाम है और कुछ नहीं....!!
फ़ोन से करने लगे है मुलाक़ात,
आजकल के आशिक़
वों गालों से जुल्फों को हटाने का
ज़माना अब नहीं रहा !!
काटों पर चलकर भी सफ़र,
पूरा कर लेंगे हम
सिर्फ तुम मंजिल बनने का
वादा करो मेरी जान !!
इज़ाज़त हो या न हो ,
इश्क तो तुमसे ही
रहेगा मेरी जान !!
समंदर उल्टा-सीधा बोलता है,
सलीके से तो प्यासा बोलता है !!
खुशबू कैसे न आये मेरी बातों से यारो,
मैंने बरसो से एक ही फूल से मोहब्बत की है !!
परखो गे तो सब पराये है ,
समझोगे तो सब अपने है !!
संभल के बोलो बात दूर ताक जाएगी,
इश्क है तो हाँ कर दो वरना देर हो जायेगी !!
पुराने ख़याल का लड़का हूँ,
उम्र भर के रिश्ते पसंद है मुझे !!
निगाहों से भी मोहब्बत होता है जनाब,
जब मैंने उसे देखा तो देखता ही रह गया !!
आजकल का इश्क अँधा कम,
और
गन्दा ज्यादा हो गया है........ !!





0 Comments
If your any Query & Question | Plz comment in this comment box and your suggestion is must be required |