Best Shayari for Desh Bhakti, देश भक्ति शायरी !
Deshbhakti Hindi Shayari!!
New Desh Bhakti Shayari, Latest Deshbhakti Sms, Best Deshbhakti Shayari, Independence Day Sms, देश भक्ति शायरी, Patriotic shayari in hindi, heart touching patriotic shayari in hindi, शहीद देश भक्ति शायरी, देशभक्ति शायरी कविता, इश्क और वतन शायरी, देश की मिट्टी शायरी, लेटेस्ट देश भक्ति शायरी, Patriotic shayari in hindi for independence day, desh bhakti shayari 2021 in hindi, desh bhakti shayari 2 line, desh bhakti shayari image, desh bhakti photo status, desh bhakti image 15 august, desh bhakti background image, desh bhakti song photo, desh bhakti shayari.
Deshbhakti Hindi Shayari!
आंधियो से जो डर जाए वो ,
मुकाम नहीं होते ...........!
जो इस देश के झंडे को ,
सलाम नहीं करते ,
वो सच्चे इंसान नहीं होते ..!!
सरहद पर गिरने वाला ,
हर एक जिस्म नुरानी था ,
मरते - मरते दस मार गिराया ,
हाँ , वो खून हिन्दुस्तानी था !!
आतंकवादियों को माफ़ करना ,
ईश्वर का काम है ,
लेकिन उनको ईश्वर से मिलाना ,
हमारा काम है .....!!
- भारतीय सेना !!
ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नहीं ,
सोने में भी लिपट मरे शासक कई ,
तिरंगें से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं !!
खुसनसीब होते है वो लोग ,
जो इस देश पर कुर्बान होते है ,
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते है ,
सलाम उन देश प्रमियों को ,
जिनके कारण इस तिरंगें का मान सम्मान होता है !!
कुछ तो बात है ,
मेरे देश की मिट्टी में साहब ,
दुश्मन सरहद कूद के आते हैं ,
यहाँ दफ़न होने के लिए !!
न पूछों ज़माने को यारो ,
क्या हमारी कहानी है ,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की ,
हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं !!
इतनी सी बात हवाओ को बताएं रखना ,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना ,
लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना !!
जय हिन्द , जय भारत.................!!
न जियो धर्म के नाम पर ,
न मरों धर्म के नाम पर ,
इंसानियतही है धर्म वतन का ,
बस जियों वतन के नाम पर !!
ये तीन रंग का वस्त्र नहीं ,
ये ध्वज देश की शान है ,
हर भारतीय के दिलों का
स्वाभिमान है ..........!
यही है गंगा , यही है हिमालय ,
यही हिन्द की जान है .....!!
और तीन रंगों में रंगा हुआ ,
ये अपना हिंदुस्तान है..........!!!
किसी ने पूछा ,"क्यों फ़ौज जॉइन की"
हमने भी कह दिया ,
"उधार की ज़िन्दगी थी , कर दी देश के नाम " !!
जब तक राष्ट्रगान सुनकर हमारे,
रोंगटे खड़े होते रहेंगे , तब तक हमारा देश ,
महान और गणतंत्र सुरक्षित रहेगा !!
मेरे मुल्क की हिफाज़त
ही मेरा फ़र्ज़ है ......
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है , मेरा सब कुछ ,
इससे बढ़कर मुझको
अपनी जान नहीं है .................!!
A - आराम नहीं
R - रात को नींद नहीं
M - मौत का पता नहीं
Y - यही है भारतीय सेना !!
मुझे न तन चाहिए , न धन चाहिए ,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए ,
जब तक जिंदा रहूँ , इस मातृभूमि के लिए ,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए !!
अगर फ़िक्र रास्ते की होती तो ,
नसा वर्दी का न होता,
अगर डर मौत का होता तो ,
सपना फ़ौज का न होता !!
मैं जला हुआ राख नहीं ,
अमर दीप हूँ ,
जो मिट गया वतन पर ,
मैं वो शहीद हूँ .............!!
दिल में जूनून ,
आखोँ में देश भक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की जान निकल जाये ,
आवाज में इतनी दमक रखता हूँ !!
लिख रहा हूँ मैं अंजाम ,
जिसका कल आगाज़ आयेगा ,
मेरे लहूँ का हर एक कतरा ,
इन्कलाब लायेगा !!
मिटा दिया है वजूद उनका ,
जो भी इनसे भिड़ा है ,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो ,
जवान सरहद पे खड़ा है !!
दुश्मन की गोलियों का ,
हम सामना करेंगें ,
आज़ाद है और ,
आज़ाद ही रहेंगे !!
इंडियन होने पर करिए गर्व ,
मिलके मनाये लोकतंत्र का पर्व ,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ !!
जो अब तक न खौला ,
वो खून नहीं पानी है ,
जो देश के काम न आये ,
वो बेकार जवानी है !!
आन देश की शान देश की ,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा ,
अपनी ये पहचान है !!
मन को खुद ही मगन कर लो ,
कभी - कभी शहीदों को ,
भी नमन कर लो !!
न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है ,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की ,
हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है......!!
भारत का वीर जवान हूँ ,
न हिन्दू हूँ न मुस्लिम हूँ ,
जख्मो से भरा सीना है ,
पर दुश्मनो के लिए चट्टान हूँ मैं ,
क्योंकि भारत का वीर जवान हूँ मैं !!






























1 Comments
picashow, ibomma, tamilplay, filmy4wap, ibomma, moviesda, moviesmon, neemuch-mandi, save-from-net, vegamovies, cs vegamovies, torrentcounter, 9xflix, moviesflix, isaimini, save-from-net-2022 , igtools , eehhaaa cs,eehhaaa,igtools
ReplyDeleteIf your any Query & Question | Plz comment in this comment box and your suggestion is must be required |