Independence Day Essay In Hindi: Expectations vs. Reality || Happy Independence Day SMS In Hindi 2021

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध/भाषण | Independence Day Speech |


Happy Independence Day SMS In Hindi 2021, Essay On Independence Day In Hindi, Essay On Independence Day In Hindi, Essay on independence day in hindi with Quotations15 August Speech In Hindi, 15 August Independence Day, Independence Day Of India74th Independence Day, 75th Independence Day 2021, 75th Independence Day Essay, Essay On Independence Day15 August Essay In Hindi 10 Lines15 August Speech In Hindi Shayari, 15 August Par Shayari|

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध/भाषण

15 अगस्त 1947, भारतीय इतिहास का सबसे बेहतरीन दिन माना जाता हैं। इस दिन हमारे देश के सभी सेनानियों भाईयों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया , इस देश को आज़ाद कराने में ! इसीलिए इस दिन को बहुत ही भाग्यसाली दिन कहा जाता है ! ठीक इसके बाद हमारे देश में ब्रिटिश गवर्नमेंट के जगह पर भारतीय लोगों ने प्रधानमंत्री का चुनाव किया जिनका नाम पंडित जवाहरलाल नेहरु थे जो की भारत देश के पहले प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये थे !

पंडित जवाहरलाल नेहरु को आप लोग चाचा नेहरु के नाम से भी जानते हैं ! जिन्होंने नई दिल्ली में लाल किला  पर पहला बार भारत का राष्ट्रीय झंडा  को फ़हराया था ! उसी दिन हम सभी भारतीय लोग इस दिन को त्योहार के रूप में सेलिब्रेट करते हैं !

ndependence-day-essay-in-hindi
Happy Independence Day SMS In Hindi 2021

Essay on the 15 August 1947

ब्रिटिश सरकार ने हिन्दुस्तान पर लगभग 200 सालों तक राज़ किया था ! इससे आज़ादी लेने के लिए हमारे देश के स्वंत्रता सेनानी, देश भक्तों ने अंग्रेजो से लड़कर आखिरकार अंग्रेजो को भगा ही दिया , और अपना देश 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हो गया ! इस दिन हमलोग हर साल त्योहारों की तरह 15 अगस्त 1947 को मानते हैं ! इस देश को आज़ादी दिलाने में बहुत ही महान देश भक्तों ने अपनी कुर्बानी देकर आज़ादी दिलाई थी ! वैसे तो बहुत से देशभक्तों/ क्रांतिकारी  इस आज़ादी के लिए लड़े थे लेकिन जिनका सबसे ज्यादा इस आज़ादी दिलाने में था और साथ ही जिनके बिना आज़ादी की कल्पना सपना में भी मुमकिन नहीं था, उनका नाम हैं :- चन्द्र शेखर आज़ाद , भगत सिंह , खुदी राम बोस , सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गाँधी , मंगल पाण्डेय , सुख देव थापर , जवाहर लाल नेहरु , लक्ष्मी सेगल , लोकमान्य गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय   इत्यादि !

आईये कुछ प्रश्न को हल कर लेते है !

Q.1 हमारे भारत देश को अंग्रेजों से आज़ादी कब मिली थी ?

Ans:- हमारे भारत देश को अंग्रेजों से 200 साल गुलामी के बाद  15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली थी | ये आज़ादी भारत को बहुत संघषों के बाद मिली थी , जिसमें हमारे कई भाई-बहन मारे गये थे !

Q.2 1947 को भारत का कौन सा दिन था?

Ans:- 15 अगस्त 1947 को भारत देश में खुशियाँ का दिन था , क्यूँकी इस दिन भारत देश को अंग्रेजो से आज़ाद हो गया था |

Q.3 आजादी का इतिहास कैसे लिखा जाता है?

Ans:- भारत देश के लिए आज़ादी का इतिहास भारत माता को प्राप्त करने के लिए हमारे देश के महान क्रांतिकारी के कुर्बानी से मिली थी ! इसीलिए आज़ादी का इतिहास खून/लहूँ से लिखा जाता है ! जिसका मतलब यह है की क्रांतिकारी/देश भक्तों के रक्त की लाल स्याही से यानि बलिदानों का जिक्र होता है !

Q.4 नेपाल गुलाम क्यों नहीं हुआ?

Ans:- वैसे तो इतिहास गवाह है की नेपाल एक मात्र ऐसा देश है जो गुलाम कभी नहीं हुआ, क्यूँकी नेपाल की जब ब्रिटिश सरकार के कारण  (1814-16) लड़ाई हुई थी । संधि के कारण नेपाल का कुछ हिस्सा ब्रिटिश सरकार ने ले लिया और इसके बाद ब्रिटिश सरकार भारत आ गया था ।


Q.5 भारत का पुराना नाम क्या है ?

Ans:- भारत का पुराना नाम सिंधु था जिसे यूनानी में इंडो या इंडसबी कहा जाता था यह भाषा जब लैटिन में पहुंचा तो बदलकर इंडिया कर दिया गया। जब अंग्रेज हमारे भारत देश पर अधिकार करने आए थे तब हमारे भारत देश का नाम हिंदुस्तान था। वैसे तो भारत का प्राचीन नाम आर्यवर्त था, लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि इसे अजनाव खंड कहना था ।

इसी के साथ आज की बात यही तक मिलते हैं एक और नए और शानदार शायरी के साथ तब तक के लिए गुड बाय,  सी यू , लव यू। अगर यह आपको पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें। आज देखते हैं अपने देश से कौन-कौन लोग क्या करते हैं और देश के बारे में कुछ जानना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments