रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी || रक्षाबंधन पर शायरी
Raksha Bandhan Shayari Status, Raksha Bandhan Army Shayari, Army Raksha Bandhan Status In Hindi, happy raksha bandhan, happy raksha bandhan wishes in hindi, रक्षा बंधन पर श्लोक, रक्षा बंधन पर निबंध, रक्षा बंधन पर निबंध in Sanskrit, बंधन पर शायरी, रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी, रक्षाबंधन पर शायरी, प्रेम बंधन शायरी , प्रेम प्रसंग शायरी, प्रेम का शायरी, raksha bandhan film, raksha bandhan film bhojpuri, Raksha Bandhan movie Akshay Kumar |
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई-बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है।
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।
जमाने के दस्तूर भले हमें दूर कर दे ,
अपने दिल से न जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर,
भैया बहनों को याद करना।
आसमान नीला है,
राखी का दिन खिला है ,
बहन को भाई मिला ,
सब का मुख खिला-खिला है।
दुनिया की नजर में भाई, चाहे जैसा हो लेकिन ,
बहन के नजर में , वो हीरो ही होता है।
आसमां से उतरी तू राजकुमारी हैं,
मम्मी पापा की लाडली है तू,
मेरी आंखो की राजदुलारी है मेरी बहना ।
सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया ,
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना ही करता ,
हर खुशी से बढ़कर है मेरा प्यारा भैया।
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर भर रहना है ,
भाई का बहन से यही कहना है।
माथे पर टीका , कलाई पर राखी ,
मुंह पर मुस्कान , दिल में प्यार ,
रक्षा के वचन, बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार है।
प्रेम की डाली , मुंह पर लाली ,
बहना तेरे बिन सूनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।
तो दोस्तों कैसा लगा ये पोस्ट आपको आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ! साथ ही आप अपने दोस्तों यारों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें ! शायरी 4 सिटी से जुड़े रहने के लिए आपका तहे दिल से बहुत बहुत शुक्रिया !!




0 Comments
If your any Query & Question | Plz comment in this comment box and your suggestion is must be required |