25+ Teacher Quotes In Hindi || शिक्षक कोट्स हिंदी में :- SHAYRI 4 CITY ||
बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी, हैप्पी टीचर डे शायरी, साइंस टीचर पर शायरी, इतिहास के टीचर पर शायरी, टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी, शिक्षक स्टेटस इन हिंदी, टीचर पर सुविचार, टीचर कोट्स इन हिंदी, टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी, टीचर स्टूडेंट शायरी Funny, टीचर स्टूडेंट के चुटकुले, टीचर और अध्यापक के चुटकुले, टीचर और स्टूडेंट के चुटकुले, teachers day motivational quotes, inspirational message for teachers day, wishes for teachers from students, heart touching teachers day quotes, teachers day quotes for favourite teacher, inspirational teachers day quotes, inspirational message for teachers day, caption for teachers day, famous quotes for teachers day, best lines for teachers from students, you are the best teacher quotes, thank you teacher quotes during covid, appreciation for teachers during lockdown !
हेलो दोस्तों कैसे है आप सब , उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोग अच्छे होंगें ! 5 September यानी शिक्षक दिवस के इस दिन हम सभी लोग कैसे भूल सकते है इसीलिए आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ , 5 सितम्बर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर हम सभी स्टूडेंट्स शिक्षक दिवस के रूप मानतें है ! इस दिन सभी लोग शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करके शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है !
अज्ञान को मिटा कर आपने ,
ज्ञान का दीपक जलाया है ,
गुरु की कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है !!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें ,
भविष्य के लिए तैयार किया हमें ,
आभारी है गुरुओं के हम ,
जो किया कृतज्ञ आपार हमें !!
किसी भी समाज का भविष्य ,
निर्धारित करते है माता - पिता और शिक्षक !!
मेरी नज़र में गुरु का महत्व............
शिक्षक वो मोमबत्ती है ,
जो स्वयं जलकर ,
औरों को उजाला देती है !!
- दर्श कुमार पंडित
- दर्श कुमार पंडित
हमारी जीवन में गुरु का स्थान .................
Parents के बाद जिनका है स्थान ,
हाथों में हैं जिनके Future की कमान ,
जो जमाये Parents की तरह हक़ ,
वो है हमारें Respected शिक्षक !!
- दर्श कुमार पंडित
धरती कहती अंबर कहते ,
बस यही तराना,
गुरु आप ही वह पावन नूर है,
जिनसे रोशन हुआ जमाना।
मैंने जिंदगी से अनुभव किया,
वह किताबों में दर्ज था ही नहीं,
जो सबक हमारी जिंदगी ने हमें सिखा गई।
देते हैं शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन ही नवजीवन है।
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आप हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
गुरु वह है जो चाहे तो जिंदगी बना सकता है,
और चाहे तो जिंदगी बिगाड़ सकता है ,
गुरु चाहे तो एक पौधे को भी वृक्ष बना सकता है,
और चाहे तो सोने को मिट्टी बना सकता है ,
गुरु मां भी है और वह इंसान भी ,
अब समझ नहीं आता गुरु वक्त था या हालात।
- दर्श कुमार पंडित
जिस समय हम सभी स्कूलों में पढ़ा करते थे,
लगता था कि एक जेल में है
और वक्त काटने को दौड़ता था,
वह बाद में समझ में आया,
वह जेल नहीं वह मंदिर था,
जिसमें सभी गुरु थे।
- दर्श कुमार पंडित
अभी तो हम टहनी है ,
पेड़ न हो सके इतने भी हम काबिल नहीं हुए,
कि हम गुरु पर कुछ लिख सके।
गुरु के बिना जिंदगी में घोर अंधेरा होता है,
गुरु एक पेड़ की तरह होता है,
जो डांटता है मारता है,
लेकिन जीवन को जीने का सही तरीका सिखाता है,
हर कठिनाइयों से डटकर सामना करना सिखाता है।
- दर्श कुमार पंडित
महत्वपूर्ण बातें आप सभी के लिए.................
5 सितम्बर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर आप सभी शिक्षक को हम तहे दिल से आपको हम नमन करते है , कृप्या आप ऐसे ही हमें आशीर्वाद देते रहे ! ताकि हम ज़िन्दगी में कितनी भी परेशानियों के बाद भी हम बेहतर इंसान बन सके और अपने देश , गाँव , शहर ,जिला के नाम को रौशन कर सके ! सबसे महत्वपूर्ण बात आप सभी लोगों से जिन्होंने हमें बेहतर इंसान बनने में मदद किया जैसे :- गुरु , माँ - बाप , भाई - बहन और हमारे दोस्त यार , रिश्तेदार और सभी को मैं प्रणाम करता हूँ ! जितने भी मेरे प्यारे भाई - बहन , दोस्त यार से हाथ जोड़कर निवेदन है की आप सभी लोगों को अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इसे अपने दोस्त यार, और मनपसंद शिक्षक को शेयर करे ! दोस्तों पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद !







0 Comments
If your any Query & Question | Plz comment in this comment box and your suggestion is must be required |