हेल्लो दोस्तों आज हम 10 बेस्ट Motivation करने वाली Quotes को पढेंगें ! ये Motivation Quotes आपके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा !!
![]() |
| FAMILY LOVED 😍 |
मेरी टीचर ने कहा था कि मुझे कभी भी ,
नौकरी नहीं मिलेगी, वो सही ही कहती थी ,
क्योंकि मैं अपना खुद का
साम्राज्य बनाने वाला था !
दर्श कुमार पंडित
नफरतों के शहर में , चाहतों के डेरे हैं,
यहाँ वो लोग रहते है,
जो तेरे मुहँ पर तेरे ,
और मेरे मुहँ पर मेरे होते हैं !
दर्श कुमार पंडित
![]() |
| DREAM STOP DREAMING |
मेरा नज़रिया.............
हम हर किसी को,
खुद को अच्छा साबित नहीं कर सकते है ,
हम उनके लिए बेहतरीन है,
जो हमें समझते हैं ...........,,
इंसान खुद की नज़र में सही होना चाहिए ,
बाँकी दुनिया तो भगवान् से भी दुखी है !!
दर्श कुमार पंडित
आप सिर्फ अपना कर्तव्य का पालन करते जाईये ,
कर्म करो फल की चिंता मत करो ,
अगर कर्म न होगा तो फल कहाँ से मिलेगा ,
जनाब आप अपने सहारे रहिएगा ,
क्योंकि किस्मत के सहारे तो पूरी दुनिया बैठी है !!
दर्श कुमार पंडित
![]() |
| BELIVE IN YOUR DREAM |
मैंने भी ऐसे सपनों को पाना चाहा ,
जिसको भूलना मेरे बस में नहीं ,
और पाना मेरे किस्मत में नहीं !!
दर्श कुमार पंडित
आपका पहचान सबसे होना चाहिए ,
पर भरोषा खुद पर ही होना चाहिए,
क्योंकि आपको आपसे बेहतर
कोई नहीं जानता !!
दर्श कुमार पंडित
![]() |
| DREAM, INSPIRE, COURAGE |
मेरा मानना इतना ही है कि
सपना देखने के जगह पर आप
अपना ऐम (AIM) को Achieve करिए ,
क्योंकि सपना एक दिन ,
सपना ही बनकर रह जाता है ,
और AIM Achieve होगा ही !
अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति CONSISTANCE
रहिएगा तब ही होगा !!!
दर्श कुमार पंडित
आज के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नए MOTIVATION QUOTES के साथ ! अगर आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें जिसे इसकी शक्त जरूरत हो !!!







0 Comments
If your any Query & Question | Plz comment in this comment box and your suggestion is must be required |