Respect Girl Status In Hindi, Respect Girl In Hindi, Girl Respect Image In Hindi, Girl Respect Quotes, girl respect quotes in hindi, गर्ल्स रेस्पेक्ट स्टेटस इन हिंदी download, गर्ल्स स्टेटस इन हिंदी, गर्ल्स शायरी हिंदी, क्यूट गर्ल शायरी इन हिंदी, इंस्टाग्राम कैप्शन फॉर गर्ल्स इन हिंदी simple, इंस्टाग्राम कैप्शन इन हिंदी attitude फॉर गर्ल्स, कैप्शन फॉर boy इन हिंदी simple, कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी simple short, कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी For Girl.
मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ की सारे लड़के या लडकियाँ गलत है, बस थोरे ही लड़के लड़कियों के कारण ही , सारे लड़के या लडकियाँ बदनाम हो जाते है !
मेरा उद्देश किसी को दुख पहुँचाना नहीं है , या फिर गलत कहना नहीं है !
जिस दिन किसी लड़की के ,
बाप बन जाओगे साहब ,
उस दिन से कोई भी लड़की ,
माल नहीं घर का मान नज़र आयेगी !!
उसे महज औरत मत समझना ..............
साथ दिया तो भिखारी को भी राजा बना देगी ,
अगर बग़ावत पर उतर आई तो ,
महलों को भी राख़ बना देगी !!
हमारा दुपट्टा नहीं जनाब ,
आपकी नियत खिसकती है !
खोट हमारे कपड़ों में नहीं ,
आपकी निगाहों में है ......!!
किसी की बेटी को देखकर छटपटाओं नहीं ,
भगवान् /अल्लाह तुम्हें भी बेटी देगा .......,
टेंसन मत लो ...................!!
लड़कियां सिर्फ शक्ल और जिस्म की वजह से खुबसूरत नहीं लगती है , बल्कि वो इसलिए भी प्यारी लगती है क्योंकि वो कॉलेज से घर तक लड़कों का पीछा नहीं करती है !
न ही वो रिश्ते का इनकार सुनकर लड़के के मुहँ पर Acid फेकं कर नहीं भागती है .................!!
वो रिलेशन टूटने के बाद लड़के को धमकी नहीं देते है की तुम्हारी तस्वीरें Internet पर Upload कर दूंगीं , वो रेप नहीं करती है और न ही शादी के बाद पति की छोटी - छोटी बातों पर हाथ नहीं उठाती और चुप हो जाती है , बर्दास्त कर जाती है !!!
ज़ुल्म सहकर भी हालात से समझौता कर लेती है की मेरे तलाक़ का सुनकर मेरे माँ-बाप सह नहीं पायेंगें और मैं अपने बच्चों को लेकर कब तक भाई-भाभी के सर पर बोझ बनूगीं ! इसीलिए लड़कियां बहुत प्यारी और खुबसूरत होती है !!!!
फक्र करो तुम औरत होने का ,
तुम दुनिया से नहीं , दुनिया तुमसे है !!
लड़कियों को फ़साना नहीं ,
हंसाना सिखों...........!!
बेटी का चरित्र तय करता है ,
बाप को सर कितना उठाना है.!!
इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत - बहुत ध्यन्वाद ! अगर अच्छा लगे तो शेयर करें , मिलते है एक और नए कंटेंट के साथ जय हिन्द , जय भारत !!
ये पोस्ट आप अपने दोस्तों यारों , रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें और अपना राय / कमेंट करके बताएं !!









0 Comments
If your any Query & Question | Plz comment in this comment box and your suggestion is must be required |