15 August Best Shayari In Hindi 2021 || 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी |

15 अगस्त की बधाई शायरी !! Patriotic Shayari in Hindi for Independence Day !

Patriotic Shayari in Hindi for Independence Day,  heart touching patriotic shayari in hindi, shayari in hindi for patriotic, desh bhakti shayari 2021 in hindi, best desh bhakti shayari in hindi, best desh bhakti shayari image hd download, desh bhakti photo status, independence day shayari in hindi 2021, जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी, 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी , देश की आजादी पर शायरी , 15 अगस्त की बधाई शायरी!

आज़ादी की कभी शाम न होंने देंगें ,
शहीदों की क़ुरबानी  बदनाम न होने देंगें ,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रंगों में ,
तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देंगें !!

-HAPPY INDEPENDENT DAY 2021


desh-bhakti-shayari-in-hindi-2021desh-bhakti-shayari-in-hindi-2021

कुछ नशा तिरंगें की आन का है ,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं ,

हम लह्रायेगें हर जगह ये तिरंगा ,

नशा तो ये हिंदुस्तान का हैं !!

- ई लव माय इंडिया 


चलो फिर से वो नज़ारा याद कर लें ,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें ,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुँची थी किनारे पर ,
बलिदानों की खून की वो धारा को याद कर लें !!

desh-bhakti-shayari-in-hindi-2021

मुल्क की हिफाज़त करूँगा , 
यही मेरी जान हैं ,
इसकी रक्षा के लिए ,
दिल और जान कुर्बान हैं !!

- इंडियन आर्मी 


वतन हमारा मिशाल हैं मोहब्बत की ,
तोरता है दीवारें नफरत की ,
ये मेरी खुशनसीबी है ,
जो मिली ज़िन्दगी इस चमन में ,
और भुला न सके कोई भी ,
इसकी खुशबू सातों जन्मों  में .........!!


आओ झुक कर सलाम करें उन्हें ,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया हैं ,
किस कदर ख़ुश नसीब है वो लोग , 
जिनका लहूँ इस देश के काम आया हैं !!

desh-bhakti-shayari-in-hindi-2021

दे सलामी इस तिरंगें को ,
जिस से तेरी शान हैं , 
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका ,
जब तक दिल में जान हैं .........!!

जय हिन्द जय भारत


फ़ना होने की इज़ाज़त ली नहीं जाती ,
ये वतन की मोहबबत हैं जनाब ,
पूँछ कर की नहीं जाती !!
- वन्दे मातरम् 

desh-bhakti-shayari-in-hindi-2021

    तिरंगा लहरायेंगे ,
देश भक्ति गीत गुनगुनाएगें,
वादा करो इस देश को ,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेगें !!


गुलाम बने इस देश को आज़ाद तुमने कराया हैं ,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने क़र्ज़ अपना चुकाया है ,
दिल से तुमको नमन करते हैं ,
ये आज़ाद वतन जो तुमने दिलाया हैं !!

desh-bhakti-shayari-in-hindi-2021
INDIA

जिसका ताज हिमालय हैं ,
जहाँ बहती हैं गंगा ,
जहाँ अनेकता में एकता हैं ,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा हैं ,
वह भारत देश हमारा हैं !!


गुंज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा ,
चमक रहा आसमान में भारत देश का सितारा ,
आज़ादी के दिन आओं मिलकर करें दुआ ,
बुलंदी पर लहरता रहे तिरंगा हमारा !!


तो दोस्तों कैसा लगा ये देश भक्ति शायरी जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी, 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी , देश की आजादी पर शायरी , 15 अगस्त की बधाई शायरी! उम्मीद करता हूँ की आपको अच्छा लगा होगा ! अगर अपने देश से प्यार करते हैं तो आप कमेंट करके जरूर बताये ! आज देखते है की कितने भाई लोग अपने देश से सच्चा प्यार करते है ! आप अगर एक सच्चे देश भक्त है तो आप कमेंट जरूर करेंगे ये मेरा भरोषा है !! 

Post a Comment

0 Comments